पहलगाम आतंकी हमले पर सियासी बयानबाजी तेज, ओवैसी ने पाकिस्तान को लताड़ा
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर सभी के मन में गुस्सा है। एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को एक बार फिर पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाई है। ओवैसी ने कहा कि "पाकिस्तान को दंडित करने के लिए उसे वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की 'ग्रे लिस्ट' में लाया जाना चाहिए। यही नहीं उसके विरुद्ध साइबर हमले भी किए जाने चाहिए।"
मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने पूछा कि सिंधु जल संधि को निलंबित करने के बाद पानी कहां जाएगा? इसे कहीं संग्रहीत किया जाना चाहिए।
केंद्र का साथ देंगे ओवैसी
ओवैसी ने पाकिस्तान पर की जाने वाली कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार का समर्थन किया है। उन्होंने कहा - चूंकि यह निर्णय केंद्र सरकार द्वारा लिया गया है, इसलिए हमारी पार्टी AIMIM इसका पूरी तरह से समर्थन करेगी।
बिलावल भुट्टो ने दी थी चेतावनी
बता दें कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद इस संधि को निलंबित कर दिया गया है, जिसे लेकर पाकिस्तान बुरी तरह से बौखला गया है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने संधि रद होने के बाद भारत को चेतावनी देते हुए कहा था कि "सिंधु नदी में या तो पानी बहेगा या फिर उनका (भारतीयों) का खून।"
ओवैसी ने दिया करारा जवाब
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बिलावल भुट्टों को करार जवाब देते हुए कहा - उनसे पूछा जाना चाहिए कि उनकी मां बेनजीर भुट्टो को किसने मारा? उनकी हत्या ऐसे ही आतंकवादियों ने की थी।
पाकिस्तान को दी नसीहत
असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि "पाकिस्तान को समझना चाहिए कि भारत का रक्षा बजट उसके पूरे बजट से बड़ा है। वह भारत से बहुत पीछे है। वहां के नेता सिर्फ बकवास करते रहते हैं। वह आंतरिक समस्याओं से जूझ रहा है। वह मलेरिया की दवा तक नहीं बना सकता, लेकिन भारत से लड़ने की बात करता रहता है।"
शाहिद अफरीदी को बताया 'जोकर'
पहलगाम हमले पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बयान पर पलटवार करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा "वह एक जोकर है।" वहीं, भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने भी भारतीय सेना पर टिप्पणी करने के लिए अफरीदी को जमकर फटकार लगाई है। धवन ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "कारगिल में भी हार गए थे, पहले से ही इतना गिरे हो और कितना गिरोगे। बेवजह कमेंट पास करने से अच्छा है अपने देश की तरक्की में दिमाग लगाओ। भारतीय सेना पर बहुत गर्व है। भारत माता की जय...।"