गिल ने खुद बताया अपनी चोट का हाल, अगली प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के संकेत
गुजरात टाइटंस को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा। स्कोर बोर्ड पर 209 रन लगाने के बावजूद गुजरात के गेंदबाज इस बड़े लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रहे। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने बल्ले से जमकर धमाल मचाते हुए 84 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि, गिल बैटिंग करने के दौरान पीठ की समस्या से जूझते हुए नजर आए। गिल दूसरी इनिंग में मैदान पर कप्तानी संभालने और फील्डिंग करने भी नहीं उतरे। गिल की गैरमौजूदगी में राशिद खान ग्राउंड पर कैप्टेंसी का जिम्मा संभालते हुए दिखाई दिए। शुभमन ने अपनी इंजरी को लेकर खुद अपडेट दिया है।
गिल ने दिया फिटनेस पर अपडेट
शुभमन गिल ने राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद अपनी इंजरी पर अपडेट दिया। दूसरी इनिंग में मैदान पर नहीं उतरने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में गिल ने कहा, “बैटिंग के दौरान पीठ में थोड़ी अकड़न महसूस हो रही थी और हमको अगले कुछ ही दिनों में अगला मैच खेलना है। इसी वजह से फिजियो कोई चांस नहीं लेना चाहते थे।” गिल ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में बल्ले से जमकर धमाल मचाया। गुजरात के कप्तान ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 84 रन ठोके। अपनी इस इनिंग के दौरान गिल ने 168 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 5 चौके और 4 गगनचुंबी सिक्स जमाए।
हार के बावजूद मजबूत स्थिति में गुजरात
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बावजूद आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस मजबूत स्थिति में है। गुजरात ने इस सीजन अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 6 में जीत नसीब हुई है। वहीं, 3 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। प्लेऑफ का टिकट कटाने के लिए गिल की सेना को बचे हुए पांच मैचों में से कम से कम तीन में जीत दर्ज करनी होगी। गुजरात के अभी 12 पॉइंट हैं और तीन मैच जीतकर टीम 18 पॉइंट के साथ अंतिम चार का टिकट पक्का कर लेगी।