डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में वापसी के बाद से युद्ध स्तर पर अपने चुनावी वादों को पूरा करने में लगे हैं. इसके लिए ट्रंप आए दिन नए-ए आदेश पारित कर रहे हैं. ऐसा एक आदेश ट्रंप ने ट्रंक ड्राइवरों को लेकर दिया है, जिसने भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवरों के लिए चिंता बढ़ा दी है. रिपोर्ट  के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत अमेरिका में ट्रक चालकों के लिए अंग्रेजी में दक्षता हासिल करना अनिवार्य कर दिया गया है.

इस अनिवार्यता ने सिख अधिकार समूहों के बीच चिंता पैदा कर दी है. उनका कहना है कि इससे रोजगार में भेद-भाव बढ़ सकता है और नौकरी में बेवजह की रुकावट पैदा हो सकती है. कार्यकारी आदेश में कहा गया है कि अमेरिका के ट्रक ड्राइवर देश की अर्थव्यवस्था, इसकी सुरक्षा और अमेरिकी लोगों की आजीविका की मजबूती के लिए ये आवश्यक है.

अंग्रेजी सीखना क्यों जरूरी?
सोमवार को जारी आदेश में कहा गया है, “अंग्रेजी में दक्षता (Proficiency in English), जिसे ट्रंप ने अमेरिका की आधिकारिक राष्ट्रभाषा के रूप में नामित किया है. पेशेवर ड्राइवरों के लिए अंग्रेजी आना जरूरी है. ताकी वो ट्रैफ़िक सिग्नल को पढ़ने और समझने में सक्षम हो सके. साथ ही ट्रैफिक सुरक्षा, सीमा गश्त, कृषि चौकियों और कार्गो वजन-सीमा स्टेशन अधिकारियों के साथ बात कर सके”

आदेश पर ट्रंप ने क्या कहा?
ट्रंप ने आदेश में कहा, “मेरा प्रशासन अमेरिकी ट्रक चालकों, ड्राइवरों, यात्रियों और अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए कानून लागू करेगा, जिसमें सुरक्षा प्रवर्तन नियमों को बरकरार रखना भी शामिल है, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि वाणिज्यिक वाहन चलाने वाला कोई भी व्यक्ति हमारी राष्ट्रीय भाषा अंग्रेजी में उचित रूप से योग्य और कुशल हो.”