DMK 2026 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी, वर्जन 2.0 लोड हो रहा है- सीएम स्टालिन ने कहा

तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ डीएमके ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीएम एमके स्टालिन ने चुनाव जीतने का भरोसा जताते हुए कहा कि 2026 में वर्जन 2.0 लोड किया जा रहा है। तमिलनाडु विधानसभा में गृह विभाग पर बहस का समापन करते हुए सीएम ने चार साल पुरानी डीएमके सरकार की विभिन्न उपलब्धियां गिनाईं। सीएम और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा कि पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार में राज्य ने बड़ी ऊंचाइयां हासिल की हैं और 2024-25 में तमिलनाडु 9.69 फीसदी की विकास दर के साथ नंबर 1 राज्य होगा। उन्होंने कहा कि ऐसी विकास दर अभूतपूर्व है और केंद्रीय आंकड़े भी इसकी पुष्टि करते हैं। उन्होंने माध्यमिक विद्यालयों में कोई भी छात्र पढ़ाई नहीं छोड़ेगा, गरीबी उन्मूलन के प्रयास और उच्च शिक्षा में प्रगति समेत अन्य उपलब्धियां गिनाईं। सीएम ने कहा कि इसके अलावा कानून व्यवस्था अच्छी तरह से कायम है। हालांकि, कुछ लोग इसे प्रभावित करना चाहते हैं।
सीएम स्टालिन ने कहा कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं के क्रियान्वयन के कारण तमिलनाडु के मतदाता डीएमके का समर्थन करेंगे। मई में डीएमके शासन अपने पांचवें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है और मुझे विश्वास है कि विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों की बदौलत अगली सरकार भी द्रविड़ पार्टी के नेतृत्व में होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक आपने सरकार के द्रविड़ मॉडल का पार्ट 1 देखा है। 2026 में वर्जन 2.0 लोड हो रहा है। उसके बाद हम और रिकॉर्ड बनाएंगे।
एआईएडीएमके ने कटाक्ष किया
एआईएडीएमके ने सीएम एमके स्टालिन के वर्जन 2.0 लोड हो रहे बयान पर कटाक्ष किया। एआईएडीएमके महासचिव और तमिलनाडु में विपक्ष के नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी ने इस बयान के लिए सीएम का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि अगले साल चुनाव में डीएमके को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। उन्होंने 2023 में कैश-फॉर-जॉब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूर्व मंत्री वी सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी को लेकर भी डीएमके पर कटाक्ष किया। पलानीस्वामी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अगले साल चुनाव में लोग स्टालिन को अलविदा कह देंगे। 2026 में केवल एक ही संस्करण है और वह है AIADMK संस्करण।