गर्मियों का मौसम आते ही सेहत के साथ ही बालों का भी खास ध्यान रखने की जरूरत होती है. धूप-धूल की वजह से बाल भी काफी रूखे और बेजान हो जाते हैं, जिन्हें सिर्फ शैंपू से धोकर ठीक नहीं किया जा सकता है. बालों को पोषक की भी बहुत जरूरत होती है. इसके लिए अक्सर महिलाएं हेयर स्पा ट्रीटमेंट लेती हैं जो पार्लर में काफी महंगे होते हैं और समय भी लगता है. यही वजह है कि कई महिलाएं बजट और समय की बचत के लिए हेयर स्पा को घर पर ही करती हैं. अगर आप भी घर पर हेयर स्पा करने का सोच रही हैं तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखने की जरूरत है. क्योंकि अगर आपने गलत तरीके से हेयर स्पा कर लिया तो ये आपको बालों को फायदा पहुंचाने के बजाय नुकसान पहुंचा सकता है. चलिए जानते हैं कि घर में पहली बार स्पा करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

1. सही प्रोडक्ट्स चुनना : कुछ महिलाएं हेयर स्पा के लिए मार्केट से कोई भी मास्क ले आती हैं. जबकि ऐसा करना गलत है. आपको हमेशा अपने बालों के टाइप के मुताबिक ही हेयर मास्क लगाना चाहिए. अगर आप गलत मास्क, क्रीम लेंगी तो इसे बालों पर कोई फायदा नहीं होगा. साथ ही कोशिश करें के नेचुरल इंग्रीडियंट्स से बने ही प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें.

2. बालों की अच्छी तरह से सफाई करें : कुछ लोग हेयर स्पा करते समय हेयर मास्क या क्रीम को डायरेक्ट ही अपने बालों पर लगा लेते हैं. लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. हेयर क्रीम या मास्क लगाने से पहले आपने बालों को माइल्ड शैंपू से वॉश करें और इसके बाद ही प्रोडक्ट को अप्लाई करें. ऐसा करने से हेयर प्रोडक्ट बालों में अच्छे तरीके से एब्जॉर्ब हो जाएगा.

3. स्टीम जरूर दें : हेयर स्पा के दौरान बालों को भाप यानी स्टीम देना बहुत जरूरी है. इससे स्कैल्प के पोर्स खुलते हैं और क्रीम या ऑयल अंदर तक असर करता है. अगर स्टीमर न हो तो गर्म पानी में तौलिया भिगोकर सिर पर 10-15 मिनट रखें. लेकिन याद रहे कि 15 मिनट से ज्यादा सिर पर स्टीम नहीं देनी है. साथ ही तौलिया बहुत ज्यादा गर्म भी नहीं होनी चाहिए.

4. मसाज करें : हेयर स्पा का मतलब सिर्फ बालों में हेयर मास्क लगाना और स्टीम देना ही नहीं होता. बल्कि मास्क लगाने के बाद बालों में मसाज भी बहुत जरूरी है. इसलिए हेयर स्पा करते वक्त स्कैल्प की हल्की मसाज जरूर करें. इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बालों को न्यूट्रिएंट्स अच्छे से मिलते हैं.

5. स्पा के बाद सही देखभाल करें : हेयर स्पा के बाद बालों की देखभाल भी बहुत जरूरी हो. ऐसे में स्पा के तुरंत बाद हेवी केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें. बालों को खुला रखें या हल्की चोटी बनाएं ताकि वो सांस ले सकें और टूटें नहीं.